पंजाबः PNB BANK लूट का मामला, आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा, जानें किस बैंक कर्मी ने रची थी साजिश

पंजाबः PNB BANK लूट का मामला, आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा, जानें किस बैंक कर्मी ने रची थी साजिश
पंजाबः PNB BANK लूट का मामला, आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

लुधियानाः पुलिस ने गत दिनों मुल्लापुर दाखा के गांव देतवाल में पंजाब नेशनल बैंक में लूट का मामला सुलझा लिया है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को काबू कर उनके पास से .12 बोर की डबल बैरल गन और .32 बोर का देसी पिस्टल बरामद किया है। जांच में सामने आया है कि उनका सहयोग बैंक में ही काम करने वाला जूनियर क्लर्क कुलदीप सिंह कर रहा था।

पुलिस के अनुसार यह लोग एक अन्य वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे कि तभी छापामारी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ थाना पीएयू में एक और मामला दर्ज किया गया है। आरोपी उपेंद्र सिंह निवासी तलवाड़ा, इंद्रजीत सिंह निवासी गोंदपुर, लुधियाना, रवि सोता निवासी लक्ष्मीपुरी, सलेम टाबरी (लुधियाना) और कुलदीप सिंह निवासी तलवाड़ा (होशियारपुर) हैं। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख और 39 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। बता दें कि पांच नकाबपोश लुटेरों ने 11 अगस्त को देतवाल में पीएनबी शाखा को लूटा था। 

11 अगस्त वीरवार की शाम गांव देतवाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पांच नकाबपोश लुटेरे घुसे थे। उन्होंने स्टाफ को गन प्वाइंट पर लेकर 7.44 लाख रुपये कैश लूट लिया था। लुटेरे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बैंक शाखा पहुंचे थे। चार लुटेरे बैंक में दाखिल हुए जबकि पांचवां बाहर ही खड़ा रहा। अंदर घुसे चारों लुटेरों ने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। वे बैंक में खाता खुलवाने के बारे में पूछने लगे।

जब उन्हें औपचारिकताएं बताईं जा रही थी तभी युवकों ने अपने हाथ में पकड़े बैग से पिस्टल, दात एवं बंदूक निकाल ली और बैंक के कैशियर पर तान दी। उन्होंने स्टाफ को एक जगह बुलाकर हाथ ऊपर करके खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्होंने कैशियर के कैबिन में रखी 7.44 लाख रुपये की नकदी उठाकर बैग में डाल ली। फिर धमकी देते हुए फरार हो गए थे। बता दें कि एक आरोपी को पहले ही जालंधर देहात पुलिस ने गिरफ्तार करके आरोपी से 70 हजार रुपए बरामद किए थे। फरार चल रहे आरोपियों को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार करके मामले लूट की गुत्थी को सुलझा दिया है।