पंजाबः सीएम मान का दफ्तर घेरने पहुंचे NSUI के छात्र, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की, कईं जख्मी

पंजाबः सीएम मान का दफ्तर घेरने पहुंचे NSUI के छात्र, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की, कईं जख्मी
पंजाबः सीएम मान का दफ्तर घेरने पहुंचे NSUI के छात्र

चंडीगढ़: बेरोजागरी से परेशान युवाओं का पंजाब सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वहीं आज चंडीगढ़ में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान एनएसयूआई की ओर से सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और सीएम मान के ऑफिस का घेराव करने की कोशिश की गई। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें छोड़ी गई। 

एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रधान ईशरप्रीत ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने पहले अग्निवीर प्रस्ताव पास किया था और गत दिन ट्वीट किया कि वह उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने तो पंजाब विधानसभा का मूल्य ही खत्म कर दिया है। इस दौरान ईशरप्रीत ने कहा कि वह सीएम भगवंत मान से बेनती की कि नौजवानों का भविष्य और जवानी खराब न होने दे।

उन्होंने कहा कि वह भी देश के नागरिक है। सीएम मान उनके साथ धक्का न करें। स्टूडेंट्स यूनियन ने कहा कि उन्हें रोजगार चाहिए न कि डंडे। प्रधान ने कहा कि रोजगार की मांग को लेकर बच्चे दूर-दूर से आए हैं। इतनी पढ़ाई करने के बाद भी उन्हें डंडे मिले हैं। सीएम मान कहते थे विदेश के बच्चे उनके पंजाब में आएंगे परंतु वह पहले अपने पंजाब के बच्चे को तो संभाल लें। ईशरप्रीत ने कहा कि बेरोजगारी मुहिम जारी रहेगी। अगर उनके साथ धक्का किया गया तो वे हर जिले में डीसी दफ्तर के आगे अर्थिया लेकर प्रदर्शन जारी रखेंगे।