पंजाबः विजिलेंस ब्यूरो ने GST घोटाले के मामले में 6 एजेंट किए काबू

पंजाबः विजिलेंस ब्यूरो ने GST घोटाले के मामले में 6 एजेंट किए काबू
पंजाबः विजिलेंस ब्यूरो ने GST घोटाले के मामले में 6 एजेंट किए काबू

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज भ्रष्टाचार घोटाले के मामले में आरोपियों को काबू किया है। घोटाले के सिलसिले में टोल बूथों से चोरी के वाहनों को पास करने और कर चोरी करने के आरोप में 6 आरोपियों एजेंटों/बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग कच्चे माल (लोहे का कबाड़) और तैयार माल ले जाने वाले वाहनों की जांच के दौरान कम जुर्माना लगाकर जीएसटी से बचने के लिए उन्हें टैक्स से बचने का रास्ता मुहैया कराने के बदले में राज्य कर अधिकारियों को रिश्वत दे रहे थे।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी/आबकारी एवं कर अधिकारियों के अलावा एजेंट/बिचौलिये आपस में मिलीभगत कर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा रहे थे। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे की जांच के दौरान विजिलेंस ब्यूरो पंजाब की आर्थिक अपराध शाखा ने आज 6 एजेंटों बलविंदर सिंह उर्फ ​​बाबू राम, सचिन कुमार लूथरा, पवन कुमार उर्फ ​​काला, अजय कुमार, रणधीर सिंह और अवतार सिंह को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस मामले में कर विभाग के कुछ अधिकारियों और एजेंटों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।