पंजाबः केंद्रीय मॉडर्न जेल से मोबाइल फोनों की खेप हुई बरामद, 16 पर मामला दर्ज

पंजाबः केंद्रीय मॉडर्न जेल से मोबाइल फोनों की खेप हुई बरामद, 16 पर मामला दर्ज
पंजाबः केंद्रीय मॉडर्न जेल से मोबाइल फोनों की खेप हुई बरामद

फरीदकोट: केंद्रीय जेल से मोबाइल फोन बरामद होने का सिलसिला जारी है। अब एक बार फिर से केंद्रीय जेल चर्चा में आ गई है। दरअसल जेल में से मोबाइल फोनों की बड़ी खेप बरामद हुई है। जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न बैरकों की सर्च के दौरान कुल 32 मोबाइल, 3 चार्जर, 2 हेडफोन व 1 स्मार्ट घड़ी बरामद की गई है। वहीं जेल प्रशासन की शिकायत पर 7 कैदियों, 9 हवालातियों समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले फरीदकोट जेल के सहायक अधीक्षक को ड्रग्स और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन आज मोबाइल की खेप बरामद होने के बाद एक बार फिर से इस जेल का मामला चर्चा में आ गया है।

गौरतलब है कि फरीदकोट की मॉडर्न जेल का दौरा करने के बाद जेल मंत्री हरजोत बैंस ने बयान दिया था कि पंजाब की जेलों को जल्द ही मोबाइल मुक्त किया जाएगा। जिसके चलते जेल प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद हालात बदलते नजर नहीं आ रहे हैं।