हरियाणा DSP हत्याकांड में पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़

पुलिस ने डीएसपी को कुचलने वाले डंपर को कब्जे में लिया

हरियाणा DSP हत्याकांड में पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़
हरियाणा DSP हत्याकांड में पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़

हरियाणा: नूंह में डीएसपी हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपी खनन माफियाओं की धरपकड़ में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस और खनन माफियाओं के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने आरोपी इक्कर को घेर लिया। आरोपी ने पुलिस टीम के ऊपर कई राउंड फायर किए। पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में डंपर के क्लीनर को पुलिस की गोली लगी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डीएसपी को कुचलने वाले डंपर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि हरियाणा के नूंह में डीएसपी को खनन माफियाओं ने डंपर से कुचल दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस एक्शन मोड पर आ गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई।

आरोपियों खिलाफ गृहमंत्री अनिल विज ने दिए थे सख्त कार्रवाई के आदेश

बता दें कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निर्देश गृहमंत्री अनिल विज ने दिए थे। उन्होंने कहा था कि खनन माफिया को नहीं बख्शा जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनन माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संदीप खिरवार ने भी साफ कहा था कि दोषियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। कानून में जनता का विश्वास और बढ़ाएंगे। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।

रोकने गए अवैध खनन तो डीएसपी को कुचला

बता दें, तावडू (मेवात) के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन रोकने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ 3-4 पुलिसकर्मी बताए भी थे। इसी दौरान माफियाओं ने उनपर डंपर चढ़ा दिया। डीएसपी को डंपर से कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हरियाणा के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संदीप खिरवार के मुताबिक, हमें दोपहर 12 बजे के करीब सूचना मिली थी। इस मामले में हम बहुत सख्त ऐक्शन लेंगे।

माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई और जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कार्रवाई के सख्त आदेश दिए है, जितनी फोर्स लगानी पड़ी, हम लगाएंगे। विज ने आगे यह भी कहा कि आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़े तो भी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।