Jalandhar Heart Care Center के डा. अमित जैन और डा. संजीव पर लगे फर्जी डिग्री के आरोप, जाने मामला

Jalandhar Heart Care Center के डा. अमित जैन और डा. संजीव पर लगे फर्जी डिग्री के आरोप, जाने मामला
Jalandhar Heart Care Center के डा. अमित जैन और डा. संजीव पर लगे फर्जी डिग्री के आरोप, जाने मामला

जालंधर/वरुणः महानगर से बड़ी ख़बर सामने आई है। जिलें में फुटबाल चौक के निकट अरमान अस्पताल की बिल्डिंग में बने हार्ट केयर सेंटर के डा. अमित जैन और डा. संजीव कुमार पर सनसनीखेज आरोप लगने का मामला सामने आया हैं। प्रेस वार्ता दौरान डाक्टर संजीव कुमार की फर्जी डिग्री होने के आरोप लगाए गए है। यह आरोप गुरजैपाल नगर के निवासी जसमेर सिंह ने लगाए है। जसमेर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी माता जोगिंदर कौर को जालंधर हार्ट सेंटर में डा. अमित जैन के पास 16 अप्रैल 2022 को एडमिट करवाया था, जहां उनका निधन हो गया। 

निधन के बाद उन्हें पता चला कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी माता जी का निधन हुआ है। जसमेर ने बताया कि आईसीयू में जिस डा. संजीव कुमार की ड्यूटी थी, वह इस योग्य के भी नहीं है कि आईसीयू में ड्यूटी दे सकें। उन्होंने बताया कि उन्हें आरटीआई के माध्यम से पता चला कि डा. संजीव कुमार की डिग्री भी फर्जी है। उन्होंने कहा कि डा. अमित जैन ने इस बात को छिपाकर रखा और फर्जी डिग्री वाले संजीव को अपने यहां नौकरी पर रखा हुआ था। आरोप है कि इनकी लापरवाही से ही उनकी माता का निधन हुआ है। 

जसमेर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने सिविल सर्जन ऑफिस के पास भी शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि अब उनका केस अमृतसर मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया। आज प्रेस वार्ता दौरान मामले को अमृतसर रैफर करने को लेकर उन्होंने गलत ठहराया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे डाक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और मरीज की जान न जाए। इस मामले को लेकर उक्त दोनों डॉक्टरों से संपर्क करने की कोशिश की भी गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।