पंजाबः स्कूलों का बदलेगा समय, इस दिन को 19 हजार स्कूलों में मेगा PTM

पंजाबः स्कूलों का बदलेगा समय, इस दिन को 19 हजार स्कूलों में मेगा PTM

चंडीगढ़ः पंजाब में अप्रैल से स्कूलों में शुरू होने वाले नए सेशन के लिए शिक्षा विभाग ने इस बार कड़े इंतजाम किए हैं। स्कूल में पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए सभी स्कूलों में किताबें पहुंचाने का काम आखिरी चरण में पहुंच गया है। वहीं, 28 मार्च को राज्य के 19 हजार स्कूलों में मेगा PTM संपन्न होगी। जबकि, एक अप्रैल से स्कूलों का समय बदलेगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक एक अप्रैल से स्कूल लगने का समय भी बदल जाएगा।

शिक्षा विभाग के विद्यक कैलेंडर के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दो बजे तक रहेगा। जबकि मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल का समय भी आठ से दो बजे रहेगा। सितंबर महीने तक समय ऐसा ही चलेगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य के सभी स्कूलों में 26 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। 20 मार्च तक सभी स्कूलों काे रिजल्ट तैयार करने के लिए कहा गया था। वहीं, अब 28 मार्च को मेगा PTM रखी गई है। PTM का समय सुबह नौ बजे से दो बजे तक रहेगा। वहीं, पेरेंट्स भी मौजूद रहेंगे।