पंजाबः रामलीला में बदमाशों का हमला, कुर्सियां ​​तोड़ी, टेंट फाड़े, कलाकार पीटे, देखें वीडियो

पंजाबः रामलीला में बदमाशों का हमला, कुर्सियां ​​तोड़ी, टेंट फाड़े, कलाकार पीटे, देखें वीडियो

लुधियानाः जवाहर कैंप में आयोजित रामलीला पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने जमकर मंच पर तोड़फोड़ करते हुए कुर्सियां तोड़ी और टेंट फाड़ दिए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने यहां तक कि कलाकारों के साथ भी मारपीट की। कलाकारों ने भाग कर जान बचाई है। इस वारदात से एक दिन पहले नशेड़ियों ने रामलीला के दौरान पार्क में बैठी महिलाओं को पत्थर मार कर उनसे छेड़खानी की थी। इस दौरान रामलीला प्रबंधकों ने उन्हें ऐसा करने से रोका था।

इसके बाद सभी युवक वहां से भाग गए थे। लेकिन बीती रात उन्हीं युवकों ने रामलीला शुरू होते ही मंच पर हमला शुरू कर दिया। युवकों ने रामलीला में खलल डालते हुए तोड़फोड़ शुरू दी। प्रबंधक राज कुमार खैहरा ने कहा कि इस हमले से भक्तों को ठेस पहुंची है। रामलीला आयोजित करने की मंजूरी आयोजकों ने प्रशासन से नहीं ली थी। इस संबंध में राज कुमार ने कहा कि पुलिस को वह हर साल की तरह इस साल भी पत्र दे आए थे। हर बार पुलिस द्वारा सुरक्षा का प्रबंध किया जाता है, लेकिन इस बार कोई प्रबंध नहीं है।

सरेआम गुंडागर्दी रामलीला मंच पर देखने को मिली है। श्री रामलीला ड्रामेटिक क्लब के प्रधान सुभाष गांधी ने कहा कि दो दिनों से शरारती लोग पार्क में ताश खेल रहे थे। इन्हें समझाया भी गया था। राम जी और हनुमान जी का रोल करने वाले कलाकारों से मारपीट की गई है। सुभाष गांधी ने कहा कि पिछले 50 साल से वह रामलीला का आयोजन कर रहे हैं। 50 साल में पहली बार हुआ है कि उनकी रामलीला पर हमला हुआ है। घटना स्थल पर चौकी कोचर मार्केट की पुलिस पहुंची। चौंकी इंचार्ज मुताबिक आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।