पंजाबः आरोपी ने पहले की हवा फायरिंग फिर गनपॉइंट पर लूटी कार

पंजाबः आरोपी ने पहले की हवा फायरिंग फिर गनपॉइंट पर लूटी कार

मोहालीः शहर में एक बार फिर से क्राइम का ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं देर रात 2 बजे युवक द्वारा कार लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कार लूटने से पहले हवा में फायरिंग की और उसके बाद बदूंक के बल पर युवक से कार लूटकर ले गया।

घटना सेक्टर 88 स्थित पूरब अपार्टमैंट की है। वहीं घटना को लेकर अपार्टमैंट के पास ही हीरो होम्स सोसाइटी में रहने वाले अरशद ने बताया कि आरोपी होंडा सिटी कार में आए थे। अचानक उन्होंने कार रोकी और उन्हें पिस्टल दिखाई और धमकाते हुए उसकी कार लूट ली। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान कार को लावारिस हालत में सरहिंद से बरामद कर लिया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने टोयोटा कंपनी की ग्लांजा कार रेंट पर बुक की थी जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश घूमने जाना था। बुधवार कार बुक करने के बाद देर रात वह हिमाचल प्रदेश के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान उनकी सोसाइटी के बाहर 4 आरोपी एक होंडा सिटी कार में आए और उनसे कार लूट ली। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने हवाई फायर भी किए और शिकायतकर्ता को डराने के लिए उस पर पिस्टल तान दी। इसके बाद फिल्मी अंदाज में उसे ड्राइविंग सीट से धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

जिसके बाद वह गाड़ी लेकर भाग गए। शिकायतकर्ता ने कहा कि होंडा सिटी में से 2 आरोपी ही उसकी गाड़ी चलाकर भागे थे। इससे पहले भी खरड़ एरिया में एक टैक्सी चालक से गाड़ी लूटी गई थी। आरोपियों ने कैब बुक करने के बाद चालक को बंधक बनाकर कार लूटी थी। पीड़ित को आरोपी फगवाड़ा तक ले गए थे और वहां गाड़ी से धक्का देकर उसकी कार लेकर फरार हो गए थे। बता दें कि मोहाली जिला पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं शहर में नाके भी गलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद लगातार आपराधिक वारदातें हो रही हैं।