पंजाब में 4 इंजीनियर सस्पेंड: ​​​​​​​होशियारपुर में बारिश में बना रहे थे सड़क, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

पंजाब में 4 इंजीनियर सस्पेंड: ​​​​​​​होशियारपुर में बारिश में बना रहे थे सड़क, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

पंजाब में 4 इंजीनियर सस्पेंड: ​​​​​​​होशियारपुर में बारिश में बना रहे थे सड़क, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

होशियारपुर। पंजाब में सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के 3 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। यह तीनों होशियारपुर में बारिश में ही सड़क की रीकार्पेटिंग कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के एक वर्कर ने इनका वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सस्पेंड किए इंजीनियरों में SDO तरसेम सिंह, जेई विपन कुमार, प्रवीन कुमार और जसबीर सिंह शामिल हैं। होशियारपुर जिले के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में यह सड़क बनाई जा रही थी। 

माहिलपुर ब्लॉक में नंगल खिलड़िया और शेरपुर गांव को इसके जरिए कनेक्ट किया जा रहा था। उसी वक्त AAP के वर्कर गुरविंदर सिंह ने उन्हें रोका। उन्होंने बारिश में सड़क न बनाने को कहा। इसके बावजूद उनकी बात को नजरअंदाज कर काम चलता रहा।
पंजाब सरकार के PWD प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने यह आदेश जारी किए। जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें बारिश में सड़क बनाई जा रही है। इसलिए तुरंत इन चारों अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया।