पंजाब : स्वर्ण मंदिर मॉडल को लेकर SGPC प्रधान धामी ने जताया ऐतराज, देखें वीडियो

पंजाब : स्वर्ण मंदिर मॉडल को लेकर SGPC प्रधान धामी ने जताया ऐतराज, देखें वीडियो

गुरुओं के चिन्ह है इन्हें नहीं किया जाए नीलाम

अमृतसर :  एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि पिछले दिनों खबरें आई थी की उनको जो उपहार भेंट हुए है, वह शायद उनको सेल करने जा रहे हैं। इनको जो गुरु घर से उपहार मिले है, वह उनको वापस दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि जो यह चिन्ह है उन्होंने इसका कुछ नहीं करना वह उनको वापस दे दिया जाए। यह चिन्ह गुरु रामदास महाराज के घर के है। जहां पर लाखों लोग नमस्कार करने आते हैं। हमने केंद्र सरकार को इस नीलामी को रोकने के लिए ईमेल भेजा है जिसका जवाब अभी तक नहीं आया है।

एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि गुरु घर की कुछ मर्यादाएं है। गुरु घर की मर्यादा अपनी मर्यादा होती है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा की कोई किसी को घोड़ा भेंट कर देता है इसका मतलब यह नहीं कि आप मॉडल किसी को पेश कर सकते हैं। जहां श्री दरबार साहिब अमृतसर की बात है श्री गुरु रामदास जी के चित्र कलां को पेश किया जाता है और लोग उन्हें अपने घर में लगाते हैं। कई हिंदू परिवार आते हैं और इस चित्र को अपने ड्राइंग रूम में लगाते हैं।