पंजाबः नगर निगम की लापरवाही से हुआ सड़क हादसा, कांस्टेबल सहित इकलौते भाई की हुई मौ+त

पंजाबः नगर निगम की लापरवाही से हुआ सड़क हादसा, कांस्टेबल सहित इकलौते भाई की हुई मौ+त

तरनतारनः जिले में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, सड़क के बीचों-बीच सीवर का ढक्कन बदलने के बाद फैंके गए मलबे के कारण एक कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे एक्टिवा सवार को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक्टिवा पर सवार तरनतारन पुलिस के कांस्टेबल जगराज सिंह और एक्टिवा पर सवार होम गार्ड के जवान अमरजीत सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर 174 की कार्यवाही कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और तीन बहनों का भाई था। तरनतारन नगर कौंसिल कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा इन दोनों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। दोनों परिवार सदमे में हैं। घटना रविवार रात की है। अंधेरे के कारण कांस्टेबल जगराज सिंह को सड़क के बीच में नगर परिषद द्वारा रखे गए सीवेज कवर का मलबा नजर नहीं आया और वह हादसे का शिकार हो गया। अगर रात में मलबे पर किसी तरह की रोशनी या कोई साईन बोर्ड का संकेत होता तो यह हादसा नहीं होता।

वहीं डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि तरनतारन में तैनात हवलदार जगराज सिंह बीती रात अपनी ड्यूटी खत्म कर पुलिस लाइन स्थित अपने घर जा रहे थे। झबल बाइपास के पास सड़क के बीच पड़े मलबे से टकराने के बाद कार नियंत्रण से बाहर हो गई और एक्टिवा पहले सवार लोगों को टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक्टिवा और कार सवार दोनों की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। एक राहगीर ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सड़कों पर जगह-जगह सीवेज के ढक्कन बदलने से गंदगी बाहर पड़े होने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।