पंजाबः खेतों में घुसा पानी, 200 से अधिक किले जमीन में बीजी गेंहू हुई खराब, देखें वीडियो

पंजाबः खेतों में घुसा पानी, 200 से अधिक किले जमीन में बीजी गेंहू हुई खराब, देखें वीडियो

तरनतारनः पंजाब के किसानों की भारी मात्रा में गेंहू खराब हो गई है। यह मामला तरनतारन के मुंडा गांव से सामने आया है। जहां किसान ने एक वीडियो वायरल करते हुए जानकारी दी है। इस दौरान किसान ने बताया कि खेतो में पानी घुसने के उनकी 200 से 250 किले जमीन में बीजी गेंहू की फसल खराब हो गई। इसकी वीडियो किसान ने सोशल मीडिया पर भी वायरल की है। जिसमें देखा जा सकता है कि जमीन में दूर दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

वहीं किसान ने बताया कि गेंहू की फसल की उपजाई की हुई थी, हालांकि गेंहू की हल्की हल्की उपजाऊ शुरू हुई थी कि पानी ने उनकी सारी मेहनत खराब कर दी। इस दौरान किसान ने सरकार से वीडियो के जरिए अपील करते हुए कहा कि इससे पहले भी दो बार फसले खराब हो चुकी है। वहीं अब एक बार फिर से खेतों में आए पानी आने से नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि यह पानी दरिया का कंडा टूटने से पानी खेतों में घुस गया। इस दौरान किसान ने सरकार ने मुआवजा दिए जाने की अपील की है।