पंजाब : टीचर्स ने DC ऑफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाब : टीचर्स ने DC ऑफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो

अमृतसर : पिछले चार दिनों से कंप्यूटर टीचर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल कर रखी है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंप्यूटर टीचर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष गगनप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार ने 2011 में उन्हें अनुमति दे दी गई है, यह तय हो गया था। लेकिन उसके बाद सरकार ने छठा वेतन आयोग लागू नहीं किया। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते है। लेकिन वो घोषणाएं पूरी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही है।

पंजाब में जमीनी स्तर से ऊपर का हर व्यक्ति सरकार की नीतियों से नाखुश नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 4 दिनों से डीसी ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन सरकार का कोई भी प्रतिनिधि अब तक उनके पास नही आया। आगे बोलते हुए कंप्यूटर टीचर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष गगनप्रीत सिंह ने कहा कि वे 5 मार्च को विधानसभा चंडीगढ़ के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे। जिसमें पंजाब भर से बड़ी संख्या में कंप्यूटर शिक्षक भाग लेंगे।

गौरतलब है कि छठे वेतन आयोग को लागू करने को लेकर कंप्यूटर शिक्षक संघ लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है और पिछले 4 दिनों से अमृतसर में डीसी ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन कर रहा है। हर दिन कंप्यूटर शिक्षक संघ का एक नया गुट इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहा है। वहीं 5 मार्च को वह विधानसभा चंडीगढ़ के बाहर प्रदर्शन भी करने वाले है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देती है या कंप्यूटर शिक्षक संघ अपनी मांगों को मनवाने के लिए इसी तरह विरोध प्रदर्शन करता रहेगा।