पंजाब : पुलिस कर्मी पर रिक्शा चालक की पिटाई का लगा आरोप, पीड़ित ने किया हंगामा, देखें वीडियो

पंजाब : पुलिस कर्मी पर रिक्शा चालक की पिटाई का लगा आरोप, पीड़ित ने किया हंगामा, देखें वीडियो

अमृतसर : पुलिस द्वारा रिक्शा चालक की पिटाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी ने बाबा अटल के पास रिक्शा चालक की पिटाई की। जिसके बाद रिक्शा चालक ने हंगामा किया। जब इस मामले में पुलिसकर्मी से पूछा गया तो उसने साफ इंकार कर दिया। रिक्शा चालक ने बताया कि जब एक कर्मचारी डंडा मार रहा था तो दूसरा कर्मचारी देख रहा था।

दूसरे कर्मचारी ने भी कहा कि उसके साथी कर्मचारी ने उसके सामने ही उसे लाठियों से पीटा। एकत्रित भीड़ में से एक वृद्ध ने पुलिसकर्मी को कहा कि उन्हें पुलिस को प्यार से समझाना चाहिए। इस तरह लाठी से नही मारना चाहिए। रिक्शा चालक ने बताया कि कर्मचारी ने उससे 100 रुपये मांगे और 100 रुपये देने पर ही वह उसे जाने देगा।

जोरा फाटक के रहने वाले लवजीत नाम के युवक ने बताया कि वह रिक्शा चलाता है और जब वह रिक्शा लेकर बाबा अटल के पास जा रहा था तो एक पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया और उसे लाठियों से पीटा, जिससे उसकी पीठ और पीठ और कोहनी पर गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद पीड़िता मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय की मांग की है।