पंजाबः पुलिस कमिश्नर ने लाइसैंसी हथियार धारकों को जारी किए सख्त निर्देश

पंजाबः पुलिस कमिश्नर ने लाइसैंसी हथियार धारकों को जारी किए सख्त निर्देश

लुधियानाः पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने लाइसेंस धारकों द्वारा लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना लाइसेंस प्राप्त हथियारों के दुरुपयोग, आर्म नियम, अधिनियम का उल्लंघन करने और आम जनता के जीवन और संपत्ति को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान 6 लाइसेंस धारकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए निरस्त कर दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने फायर आर्म्स लाइसेंसधारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भविष्य में फायरआर्म्स लाइसेंसधारी, फायरआर्म्स नियम,फायरआर्म्स अधिनियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।