पंजाबः मामूली विवाद को लेकर 2 गुटों में मारपीट, एक की मौ+त

पंजाबः मामूली विवाद को लेकर 2 गुटों में मारपीट, एक की मौ+त

फाजिल्काः गांव रेते वाली भैणी में कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ गया थाकि दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गये थे। जिसमें से एक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फाजिल्का में लेकर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने कुलवंत सिंह, सुनील सिंह, मंजीत सिंह, कुलदीप सिंह, बलजीत सिंह, रोहित सिंह वासियान रेते वाली भैणी, राजविंदर सिंह उर्फ करण सिंह, गुरजंट सिंह वासियान बैंक कॉलोनी फाजिल्का, बेबी निवासी नई आबादी फाजिल्का और दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सिटी फाजिल्का थाने में मामला दर्ज किया गया था।

जिसके बाद पुलिस अब धारा 302 के तहत कार्रवाई बढ़ा दी गई है। वहीं डीएसपी फाजिल्का शुबेग सिंह ने बताया कि घायलों में एक पक्ष के गांव रेतेवाली भैनी निवासी सरबजीत सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि वह मौजम रेलवे फाटक के पास एक रेडीमेड कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है। बता दें कि 31 जनवरी को गुरजंट सिंह और राजविंदर वासी बैंक कॉलोनी फाजिल्का ने उसे राजीनामा के लिए दुकान से बाहर बुलाया। जब वह दुकान से बाहर आया तो वहां पहले से ही उसके कुछ साथी मौजूद थे।

जिसमें से कुछ ने अपने हाथ में लोहे का कापा पकड़ रखा था तो कुछ ने लोहे की रॉड पकड़ रखी थी। इस दौरान इनकी ओर से उसपर हमला कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसने किसी तरह अपने फोन से अपने भाइयों को फोन किया और उन्हें वहां बुलाया। जब उसके भाई उसके पास आए तो लोहे के कापा से उसके भाई जतिंदर सिंह पर हमला कर दिया गया। इसके अलावा उसके भाई सुनील उसे बचाने के लिए आगे आया तो उसके सिर पर उल्टे कापे से हमला कर दिया। बाकी सभी ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान जितेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे श्री गंगानगर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।