पंजाबः 30 साल से चल रहे स्कूल पर लगा ताला, खतरे में पड़ा 103 बच्चों का भविष्य 

पंजाबः 30 साल से चल रहे स्कूल पर लगा ताला, खतरे में पड़ा 103 बच्चों का भविष्य 
पंजाबः 30 साल से चल रहे स्कूल पर लगा ताला

मोगा : जिलें के साधनवाली बस्ती स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में सरकार ने ताला लगा दिया है जिसके बाद से 103 बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। जानकारी के मुताबिक इस स्कूल की जमीन को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने स्कूल को बंद कर दिया है। बच्चों और उनके अभिभावकों ने स्कूल के बाहर धरना दिया और स्कूल खोलने की मांग की। बताया जा रहा है कि यह सरकारी मिडिल स्कूल पिछले 30 साल से चल रहा है।

स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि यह स्कूल पिछले 30 साल से चल रहा है। अब अचानक से ताला लगा दिया गया है जिससे उनके बच्चे का भविष्य खतरे में है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए दूर किसी स्कूल में जाना होगा, इसलिए हम अपनी सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस स्कूल को जल्द से जल्द खोलें या पास में जगह उपलब्ध कराएं।

इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों ने जानकारी दी है कि कल हमें एक नोटिस मिला था जिसके बाद पुलिस प्रशासन और कुछ लोगों ने स्कूल को बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात कर रहे हैं। आज होने वाली अभिभावक शिक्षक बैठक प्राइमरी स्कूल में हो रही है।