पंजाबः सिविल अस्पताल में स्ट्रेचर से गिरकर मरीज की मौत, 3 कर्मचारी सस्पेंड

पंजाबः सिविल अस्पताल में स्ट्रेचर से गिरकर मरीज की मौत, 3 कर्मचारी सस्पेंड

लुधियानाः सिविल अस्पताल में 27 अगस्त को स्ट्रेचर से गिरकर मरीज की हुई मौत के मामले में डीसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि अन्य पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी है। सिविल अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इलाज में लापरवाही की वज़ह से मौत होने का मामला गंभीर है। विभाग इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहा है। इस मामले में जिनकी भी लापरवाही सामने आयी है, उन पर कार्रवाई होगी। सेहत मंत्री ने इमर्जेंसी और सभी वार्ड का दौरा किया।

मरीजों से इलाज व्यवस्था के बारे में जाना। अभी वे अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के साथ मीटिंग कर रहे हैं। बता दें कि सिविल अस्पताल में 27 अगस्त की रात एक वार्ड में स्ट्रेचर से गिरने के कारण एक मरीज की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए एसएमओ डा. मनदीप कौर ने तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड का गठन किया। मेडिकल बोर्ड में आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी डा. चरणकमल, हाउस सर्जन डा. अमनप्रीत कौर और हड्डी विभाग के एक डॉक्टर को शामिल किया गया है। मेडिकल बोर्ड दो दिन में अपनी रिपोर्ट देने को कहा था।

इसके अलावा रात में आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनात ईएमओ और नर्सिंग स्टाफ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसमें पूछा गया कि अगर सड़क हादसे में घायल कोई मरीज सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया तो उसे स्थिर होने से पहले वार्ड में क्यों भेज दिया गया। उसका उपचार इमरजेंसी में ही क्यों नहीं किया गया। वॉर्ड के स्टाफ से भी जवाब मांगा गया है कि स्ट्रेचर से मरीज कैसे गिर गया। क्या उस दौरान स्टाफ ने उसकी देखरेख नहीं की। अगर मरीज गिरा, तो उसे तुरंत उठाकर इमरजेंसी में शिफ्ट क्यों नहीं किया गया। उसे वहीं स्ट्रेचर पर ही पड़े क्यों रहने दिया गया।