पंजाब : पापा पुलिस में है, नाबालिगों ने उड़ाई सरेआम नियमों की धज्जियां, देखें वीडियो

पंजाब : पापा पुलिस में है, नाबालिगों ने उड़ाई सरेआम नियमों की धज्जियां, देखें वीडियो

अमृतसर : एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें सरेआम नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। करीब 17-18 साल के बच्चे गाड़ी चला रहे थे। इतनी ही नही, गाड़ी के आगे लाल और नीली बत्तियां जल रही थीं। जब उनसे पूछा तो बच्चा कहने लगा कि मेरे पापा पुलिस में है। अपने पापा से बात करवाऊ।

इतना सब होने के बाद बच्चे गाड़ी लेकर वहां से चले जाते हैं और 10 मिनट बाद वापस आकर अपने पिता से बात करवाते है, बात करो पापा पुलिस में है।उस बच्चे के पिता ने कहा कि मेरी ड्यूटी राजासांसी अमृतसर में है। कृपया वीडियो डिलीट कर दें, मैंने बच्चों को समझाया है। मैंने कहा था किसी से फालतू बात न करें।

लेकिन अगर देखा जाए तो निजी वाहन पर पीसीआर लाइट लगाना कितना सही है...? 10 मिनट बाद जब बच्चे दोबारा बात करने आए तो उनके पिता को भी बताया गया कि अगर बच्चों को गलत करने से नही रोकेंगे तो बच्चों का भविष्य क्या होगा। इसके बाद बच्चे पूरे रौब और घमंड दिखाते हुए वहां से चलते गए।