पंजाब: दिन दहाड़े बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोलियां, हुई मौत 

पंजाब: दिन दहाड़े बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोलियां, हुई मौत 

अमृतसर:  शहर में क्राइम की वारदातों  का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं थाना सदर के अधीन आते इलाका बटाला रोड से मामला सामने आया है जहां बांके बिहारी गली मुर्गीखाना में दिन दहाड़े एक हमलावरों ने युवक की रास्ते में रोककर गोलियां मार कर हत्या  कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मोटर साइकिल पर सवार होकर आए थे और उन्होंने युवक को आवाज देकर बुलाया। जैसे ही वह उसके पास पहुंचा तो सीधे उस पर गोलियां चला दी गई। युवक के दो गोलियां लगी है।युवक को घायल अवस्था में केडी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल उर्फ साबा (25) निवासी संधू कालोनी बटाला रोड के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी एक प्रभजोत सिंह विर्क, एसीपी जीएस नागरा, सीआइए स्टाफ के इंचार्ज अमनदीप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बटाला रोड की तरफ से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी प्रिंस कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त राहुल के साथ मोटर साइकिल (पीबी-02-बीबी-3553) पर सवार हो बांके बिहारी गली मुर्गीखाना में कुछ खाने पीने का सामान लेने के लिए गए थे। इसी दौरान वह जब सामान लेकर जाने लगे तो दो लोगों ने राहुल को आवाज लगाई। वह उनके पास चला गया। जैसे ही वह उनका पास पहुंचा तो उन्होंने सीधे उस पर गोलियां चला दी।

दोनों भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आरोपियों ने उसके बाद भी गोलियां चलाई। उसने कुछ ईट पत्थर भी मारने की कोशिश की, लेकिन आरोपी गोलियां चलाकर फरार हो गए। उसने देखा कि दो-तीन गोलियां राहुल के लग चुकी थी। उसे तुरंत केडी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक राहुल बटाला रोड स्थित कपड़े की फैक्टरी में ही काम करता था। मृतक के स्वजनों के मुताबिक उसकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उसकी हत्या क्यो कर दी गई। स्वजनों ने आरोप लगाया कि नौजवान सरेआम हथियार लेकर घूम रहे है और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम है। वहीं इस मामले को लेकर एडीसीपी-एक प्रभजोत सिंह विर्क का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपियों ने किन कारणों से हत्या को अंजाम दिया है, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।