पंजाबः AAP सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर विपक्ष ने उठाए सवाल, देखें वीडियो 

पंजाबः AAP सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर विपक्ष ने उठाए सवाल, देखें वीडियो 

मुख्यमंत्री को पंजाब के हालतों पर गंभीर होने की दी सलाह

पंजाबः पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने आज एक साल का समय पूरा हो चुका है ओर आज के दिन जहां राज्य सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियां गिनवाई जा रही है, वही दूसरी तरफ विपक्ष द्वारा राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है। इसी के चलते आज पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए गए। 

इस मौके पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मान सरकार के एक साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री फेल नज़र आ रहे है, उन्होंने कहा कि आज पंजाब में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब की जेलों में हमले हो रहे है। प्रसिद्ध शख्सियतों का शरेआम कत्ल किया गया और उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न केवल महिलायों बल्कि किसानों और बुजुर्गो को भी ठगा है। उन्होंने कहा कि चुनावो के समय मान सरकार ने वायदा किया था कि पेंशन 2500 रुपये की जाएगी लेकिन आज उस के बारे में कोई नही बोलता आलम ये है कि आज देश को कमजोर करने वाली ताकतें फलफूल रही है।
  
पंजाब सरकार का एक साल पूरा होने पर अश्वनी शर्मा ने पंजाब सरकार के एक साल में किये गए कामों को एक-एक कर के बताया कि किस तरह मजूदा सरकार ने ग्रंटिया तो दी लेकिन लोग अब अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था बनाने में भी फेल हुई है ।