पंजाबः प्रदीप सिंह के परिजनों ने जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से की मुलाकात, देखें वीडियो

पंजाबः प्रदीप सिंह के परिजनों ने जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से की मुलाकात, देखें वीडियो

प्रदीप सिंह को शहीद का दर्जा देने पर हुई बातचीत

श्री आनंदपुर साहिबः होला महल्ला के दौरान आनंदपुर साहिब में युवकों को दंगा करने से रोकने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई थी, जिसमें घायल होने के बाद निहंग प्रदीप सिंह की मौत हो गई। उनके पैतृक गांव में भोग पाया गया। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी तख्त श्री केसगढ़ साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग कराया।

इस अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में जत्थेदार रघबीर सिंह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, गुरदीप सिंह कांग सहित उनके पिता और उनके परिवार के सदस्य रिश्तेदार और कई अन्य लोग मौजूद थे। साथ ही श्री कीरतपुर साहिब स्थित गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब के समीप अस्ताघाट में मृतक प्रदीप सिंह की अस्थियों पूजा-अर्चना कर जल प्रवाह किया गया।

परिजनों ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी और उनके घर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी भी मौजूद थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पांच सिंह साहिबों के बीच कटक में इस पर चर्चा की जाएगी और इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे बच्चों ने धर्म के लिए नेक काम की नीयत से शहादत दी, इसलिए प्रदीप सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए।