पंजाबः अब हिट एंड रन कानून के विरोध में सड़कों पर टैक्सी चालक, देखें वीडियो 

पंजाबः अब हिट एंड रन कानून के विरोध में सड़कों पर टैक्सी चालक, देखें वीडियो 

अमृतसरः केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे हिट एंड रन कानून के खिलाफ देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बीते दिन ट्रक ड्राइवरों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद यह विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं आज अमृतसर आजाद टैक्सी एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन अमृतसर के भंडारी ब्रिज पर किया गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी ड्राइवरों ने कहा कि कई ड्राइवर गरीब परिवारों से हैं। जिसके चलते नए कानून के मुताबिक हर ड्राइवर इतना जुर्माना नहीं भर सकता। उनका कहना है कि अगर उस नए कानून के तहत उन्हें 10 साल की सजा भुगतनी पड़ी तो उनके पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

शायद कई घरों में एक ड्राइवर पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। नया कानून बनते ही पारिवारिक जीवन खत्म हो जायेगा और कई परिवार आत्महत्या करने को मजबूर हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी चालक जानबूझ कर दुर्घटना नहीं कराता है। अगर दुर्भाग्य से कोई दुर्घटना हो जाए और ड्राइवर भागे नहीं तो वहां जमा लोगों की भीड़ उसकी जान भी ले सकती है। यदि ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने मांग की कि जो नया कानून बनाया जा रहा है उसे तुरंत रद्द किया जाए। अगर सरकार ने इसे रद्द नहीं किया तो अमृतसर के सभी टैक्सी मालिक व चालक कड़ा संघर्ष करने को मजबूर होंगे।