पंजाबः इलाके में तेंदुआ आने की नई वीडियो आई सामने, अधिकारियों ने लोगों को की ये अपील, देखें वीडियो

पंजाबः इलाके में तेंदुआ आने की नई वीडियो आई सामने, अधिकारियों ने लोगों को की ये अपील, देखें वीडियो

लुधियानाः पक्खोवाल रोड पर बने सेंटरा ग्रीन फ्लेट्स में तेंदुआ घुसने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं तेंदुआ के इलाके में घूमने की एक और नई वीडियो सामने आई है। हालांकि वन विभाग की टीमें तेंदुआ को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाकर पकड़ने की कोशिशे कर रही है। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। विभाग की टीम ने इलाके को सील कर उसे पकड़ने के लिए पिंजारे लगा दिए गए हैं। DFSO प्रितपाल सिंह ने कहा कि आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रात के समय कोई भी व्यक्ति या बच्चा घर से बाहर न निकले। 

दूसरी ओर इस मामले को लेकर सेंट्रा ग्रीन के सेल्स हेड रवि बत्रा ने कहा कि यह कोई तेंदुआ नहीं है। सेंट्रा ग्रीन की पिछली तरफ बंजारों ने कुछ बड़ी-बड़ी बिल्लियां रखी हुई हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसे तेंदुआ ही बता रहे हैं। हालांकि वन विभाग अधिकारी ने माना है कि उन्होंने तेंदुआ के पैरों के निशान मिले है। जिसमें पाया गया है कि इलाके में तेंदुआ ही घूम रहा है। उन्होंने कहा कि तेंदुआ के छीपे होने की संभावना हो सकती है।

ऐसे में अधिकारियों ने सूचना जारी कर दी है कि खास तौर पर रात को कोई भी घरों से बाहर ना निकले। अधिकारी ने कहा कि तेंदुआ के आने और जाने के उन्होंने निशान खुद देखें है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। बता दें कि इस सोसायटी में बने फ्लैट में करीब 400 फ्लैट हैं। इनमें रहने वाले लोग डरे हुए हैं। वन विभाग मुताबिक तेंदुआ ज्यादातर बच्चों पर ही हमला करता है। पिंजरे लगाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक तेंदुआ रात के समय आक्रामक होकर हमला करता है। इसलिए उनकी कोशिश है कि जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाए।