पंजाबः गोदाम में पड़े थिनर के ड्रमों से प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, देखें वीडियो

पंजाबः गोदाम में पड़े थिनर के ड्रमों से प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, देखें वीडियो

कई किलोमीटर दूरी से दिख रहा धुंए का गुबार

लुधियानाः नीची मंगली चंडीगढ़ पर यूएसए इंक नामक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। गोदाम में पेंट और थिनर के ड्रम भी पड़े थे। वहीं कैमीकल पड़ा होने की वजह से आग अधिक फैल गई। कई किलोमीटर दूरी से काले धुएं के गुबार दिख रहे थे। पड़ताल में सामने आया कि जिस गोदाम में आग लगने की शुरुआत हुई वह गोदाम बिना बिजली कुनैक्शन के था इसलिए शार्ट सर्कट आग का कारण नहीं माना जा रहा। तीसरी मंजिल से आग ग्राउंड फ्लोर तक आ पहुंची। गनीमत रही कि आग लगने के समय फैक्ट्री के वर्कर बाहर खाना-खाने गए हुए थे।

आग लगने की सूचना तुरंत लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। वर्करों ने आग बुझाने की खुद भी कोशिश की लेकिन आग कंट्रोल नहीं हो पाई। मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने 2 गाड़ियों की मदद से काबू पाया। घटना स्थल पर चौकी जीवन नगर की पुलिस पहुंची। पुलिस ने आस-पास के इलाके के गलियों को सील किया। नजदीकी इमारतों को खाली करवाया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों मुताबिक फैक्ट्री में आग बुझाने के छुटपुट प्रबंध थे लेकिन जिस मुताबिक थिनर और कैमीकल का इस्तेमाल हो रहा उस अनुसार आग बुझाने के पुख्ता प्रबंध नहीं थे। फायर सेफ्टी अधिकारियों मुताबिक रिपोर्ट बना कर विभाग को भेजी जा रही है। करीब डेढ़ घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ बताया जा रहा है।