पंजाबः नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 10 माह पहले हुई थी लव मैरिज

पंजाबः नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 10 माह पहले हुई थी लव मैरिज

लुधियानाः गांव शेरपुर कलां से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। 10 महीने पहले महिला की लव मैरिज हुई थी। वहीं ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा है। सदर जगराओं पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें पति गुरिंदर सिंह, ससुर आत्मा सिंह, देवर जादू, भाभी गुग्गू और एक अन्य रिश्तेदार बलजीत कौर शामिल है। घटना के बाद सभी आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। महिला का पति ड्राइवर है। पीड़िता की पहचान 22 वर्षीय लवप्रीत कौर के रूप में हुई है। पीड़िता के पिता न्यू जनता नगर के गुरबख्श सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी बेटी ने 24 जून 2022 को गुरविंदर सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। उसने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही लवप्रीत का पति व अन्य रिश्तेदार उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे।

लवप्रीत द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद वे कई बार मामले में हस्तक्षेप कर चुके थे। आरोपी वादा करता था कि वह उसे प्रताड़ित नहीं करेगा, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से उसे प्रताड़ित करने लगा। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को लवप्रीत ने अपनी मां को फोन किया कि उसके ससुराल वाले उसे फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अगले दिन उसके पति के घर जाएंगे और उनसे बात करेंगे। गुरबख्श ने बताया कि शाम को उन्हें आरोपी के एक रिश्तेदार का फोन आया, जिसने बताया कि लवप्रीत का शूगर लेवल और बीपी भी कम है। परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे किसी विशेष अस्पताल में ले जाने को कहा।

गुरबख्श सिंह ने कहा कि जब वे अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पाया कि लवप्रीत पहले ही मर चुकी थी। लवप्रीत के गले पर गला घोंटने के निशान थे और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उसे शक था कि आरोपी ने पीट-पीटकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस चौकी गालिब कलां के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 304-बी (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी संयुक्त परिवार में रहते हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन सभी आरोपी घर में ताला लगाकर फरार चल रहे हैं।