जालंधर: LOVELY AUTOS की Sales Girl ने ग्राहक से की ठगी, देखे वीडियो

जालंधर: LOVELY AUTOS की Sales Girl ने ग्राहक से की ठगी, देखे वीडियो

जालंधर (ENS): नकोदर चौक पर स्थित LOVELY AUTOS मे बने NEXA शोरूम पर काम करने वाली सेल्स गर्ल द्वारा ग्राहक से ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ग्राहक अमन दीप सिंह वासी मोगा ने बताया कि वह दिवाली के दिनों मे लवली ऑटोस गाड़ी लेने गया था। 

जहा उसको तानिया नाम की लड़की ने बलेनो गाड़ी लेने के लिए डील किया था। उसने बुकिंग अमाउंट 15000 रूपये तानिया को जमा करवा दिए। सेल्स गर्ल ने उसे 15 दिन बाद फोन करके कहा कि उसका लोन हो गया है। जिसके बाद अमन ने शोरूम मे जाकर तानिया को 1 लाख की पेमेंट करवा दी। जो तानिया ने  गूगल पे के जरिए अपने नंबर पर डलवा दिए।

VIDEO देखने के लिए LINK पर CLICK करें  

पेमेंट डलवाने के बाद तानिया ने अमन को थोड़ी देर मे गाड़ी ले जाने का भरोसा दिलाया। कुछ समय बाद वह गाड़ी की डिलीवरी देने मे आनाकानी करने लगी। जब अम्न दूसरे दिन शोरूम गया, तो फिर से  तानिया कोई न कोई बहाना बनाती रही। ऐसा करते 15 दिन निकल गए। जिससे परेशान होकर अमन शोरूम के मैनेजर के पास गया। लेकिन मैनेजर ने उसे यह कह कर पल्ला झाड़ दिया कि उसे इस डील की कोई जानकारी ही है और न ही अमन की कोई बुकिंग है। 

जिससे हताश होकर अमन ने तानिया से पैसे वापिस मांगे कुछ दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा। उसके बाद तानिया ने LOVELY ऑटोस जाना भी बंद कर दिया। आज अमन अपने दोस्तों के साथ PPR मार्किट में था जहा उसने तानिया को देख कर पुलिस को बुला लिया। पीसीआर की टीम  तानिया और अमन को थाना 7 में ले गई। जहा मामले की जाँच की जा रही है। 

गौरतलब है कि कुछ साल पहले LOVELY SWEETS की मिठाई के गोदाम से 2 किलों बादाम और कुछ ड्राई फ्रूट उनकी ही लेबर ने चुरा लिए थे। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए LOVELY GROUP की मैनजमेंट ने लेबर पर पर्चा दर्ज करवा दिया था। लेकिन उनके शोरूम के काउंटर पर सेल्स गर्ल द्वारा ग्राहक से हुई ठगी पर लवली ग्रुप की मैनजमेंट ने ठोस कदम क्यों नहीं उठाया। इस मामले मे लवली ग्रुप की मैनजमेंट और शोरूम के मैनेजर से संपर्क साधा गया पर हो नहीं पाया। यदि वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रकाशित किया जायेगा। 

इस मामले मे तानिया ने कहा कि वह अपना पक्ष थाने मे जाकर पुलिस को देगी। यदि वह भी अपना पक्ष रखना चाहती है , तो उसे भी अगले संस्करण मे प्रकशित किया जायेगा।