गगरेट में कांग्रेस भाजपा में होगी कांटे की टक्कर

गगरेट में कांग्रेस भाजपा में होगी कांटे की टक्कर

ऊना/सुशील पंडित: गगरेट विधानसभा इलाके में कांग्रेस भाजपा में कांटे की टक्कर होगी ऐसे संकेत मिल रहे है , दोनो दल एक दूसरे पर कई तरह के आरोप जरूर लगा रहे हैं लेकिन इस पर निर्णय गगरेट की जनता करेगी, आज की तारीख में राजनीतिक दलों से ज़ुड़े नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपण कर रहे पर यह कटु सत्य है कि आम जनमानस चुप्पी साधे हुए है। हालांकि कर्मचारियों की बात करें तो उनमे से काफी का झुकाव कांग्रेस की तरफ हो सकता है क्योंकि सरकार ने जो ओल्ड पैंशन प्रदेश में लागू कर दी है और कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है।

इस चुनाव में आम मतदाता प्रत्याशियों के व्यवहार पर ही वोट डालेगा इस पर एक महत्वपूर्ण बात यह भी देखी जाएगी कौन से प्रत्याशी का लोगों से आम जनमानस से किस तरह का व्यवहार रहा है और उनके करिन्दों ने लोगों से क्या अच्छा व्यवहार किया है या बुरा व्यवहार किया है। इन सारी बातों को देखकर ही मतदाता अपनी वोट करेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। याद रहे आज का मतदाता बहुत जागरुक है। कोई भी किसी के खिलाफ जितना मर्जी झूठा प्रचार कर ले लेकिन यह पब्लिक है। सब जानती है आज गगरेट का मतदाता कुछ ऐसे मूड में दिखाई दे रहा है, चुनाव में यह बात भी सबसे महत्वपूर्ण होगी कि नम्रता पूर्ण व्यवहार किसका रहा है किसने अपने कार्यकर्ता को सम्मान दिया है किसने आम जनमानस की भावनाओं की कदर की है यह सारी बातें इस चुनाव में विशेष कर उप चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अभिनीत करेंगी।