जालंधर: Bittu Pardesi पर सेहत विभाग ने दी दबिश, देखे वीडियो

जालंधर: Bittu Pardesi पर सेहत विभाग ने दी दबिश, देखे वीडियो

पापड़ी चाट से छिपकली निकलने के ग्राहक ने लगाए थे आरोप

जालंधर (ENS): माडल टाउन जोहल मार्किट के चौक पर स्थित मशहूर चाट की दुकान Bittu Pardesi पर गत रात्रि ग्राहक ने चाट से छिपकली निकलने पर हंगामा किया था। 

जिसे लेकर सेहत विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आज बिट्टू परदेसी की दुकान पर दबिश दी। डिस्ट्रिक्ट हैल्थ अफसर डॉ सुखविंदर सिंह के निर्देशों पर फ़ूड सेफ्टी अफसर रशु महाजन ने टीम को साथ लेकर इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए चटनी और पापड़ी चाट के सैंपल भरे। 

बता दे कि गत रात्रि शिव नगर निवासी विशांत मलिक 10:00 बजे के करीब बिट्टू परदेसी से पापड़ी चाट पैक करवा कर घर लेकर गया था। इस दौरान जैसे ही उसने घर जाकर पापड़ी चाट का लिफाफा खोल कर बर्तन में डाला तो चटनी से एक बड़ी छिपकली निकली। इसके बाद वह तुंरत मामले की शिकायत लेकर बिट्टू परदेसी की दुकान पर पहुंचे। 

जिसके बाद अपने बचाव के लिए दुकानदार ने मार्किट के प्रधान को बुला लिया। प्रधान ने पहले तो ग्राहक के हाथ जोड़े लेकिन जब ग्राहक नहीं माना, तो बतमीजी पर उतर आया। जब उसे पता चला कि मीडिया पहुँच गई है , तो प्रधान दुकान बंद करवा कर गाड़ी मे बैठ कर रफ्फू चक्कर हो गया। ग्राहक अपनी फरियाद लेकर दुकान के बाहर ही खड़ा रहा।