पंजाबः नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, एक और युवक की नशे की ओवरडोज से मौत

पंजाबः नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, एक और युवक की नशे की ओवरडोज से मौत
एक और युवक की नशे की ओवरडोज से मौत

लुधियानाः पंजाब में भले ही सरकार की ओर से नशे को लेकर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन राज्य में नशे की ओवरडोज से युवकों की मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। आए दिन राज्य में नशे से युवक की मौत का मामला सामने आ रहा है। वहीं आज फिर जिले में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक घर से बिना बताए गए युवक का सुबह शिमलापुरी इलाके स्थित एक खाली प्लाट में शव बरामद हुआ।

मृतक की पहचान अमन खन्ना के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। दरअसल, घटनास्थल से एक युवक के बाइक के साथ एक सीरिंज भी मिली है। थाना शिमलापुरी की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

ताना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अमन खन्ना जीवनजोत नशा छुड़ाओ केंद्र में बतौर सफाई कर्मचारी काम करता था। वह पहले नशा करता था लेकिन अब उसने छोड़ दिया था। बीते दिन वह घर से काम के लिए कहीं गया था। मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया। आज सुबह अमन का शव शिमलापुरी के एक खाली प्लाट से बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।