पंजाब : टॉफी मांगने के बहाने नाबालिक ने दिया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

पंजाब : टॉफी मांगने के बहाने नाबालिक ने दिया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

लुधियाना : ज्वैलर की दुकान पर 9 वर्षीय बच्चे ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। यह बच्चा पहले ज्वैलर की दुकान पर टाफी मांगने आया। उसने उसे भगा दिया। ज्वैलर अपनी दूसरी दुकान पर ग्राहक देखने गया तो फिर से शर्टर के साथ चिपक कर बच्चा दुकान में दाखिल हुआ। बहुत चालाकी से उस बच्चे ने दुकान के गल्ले से 70 हजार चुरा लिए। जानकारी देते हुए छोटी हैबोवाल के रहने वाले मनीष जैन ने बताया कि उनकी जैन ज्वलैर की दुकान है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

अक्सर मार्केट में कुछ बच्चे टाफियां मांगने दुकानों पर आते रहते है। एक दिन पहले एक बच्चा टाफी मांगने आया। उस दिन उनके पास काम अधिक था और टाफियां भी नहीं थी। उन्होंने उस बच्चे को मना कर भगा दिया। वह अपनी दूसरी दुकान पर ग्राहक देखने चले गए। जब वह वापस दुकान पर आए तो गल्ला में हिलजुल नजर आई। उन्होंने गल्ला चैक किया तो हैरत में पड़ गए। करीब 70 हजार रुपए गल्ले से गायब थे।

शोर मचाया और सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो खुलासा हुआ कि टाफियां और पैसे मांगने वाले बच्चे ने ही गल्ले से पैसे चुराए। इस संबंधी उन्होंने जब वीडियो मार्केट के अन्य दुकानदारों को दिखाई तो उक्त बच्चे की भी पहचान हो गई। थाना हैबोवाल की पुलिस को सूचित किया। बच्चे से रुपए वापस मिल गए। जैन ने बाकी सभी दुकादारों से अपील की है कि दुकानों पर सीसीटीवी कैमरें जरुर लगवाए।