लुधियानाः शहर में घर के बाहर खड़ी कारों को अब चोरों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है। वहीं अब गांव भौरा में घर के पास खड़ी इनोवा कार चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए कार के मालिक बलदेव सिंह ने बताया कि उसने रोजाना की तरह घर के पास अपनी इनोवा कार को पार्क किया था। जैसे ही वह सुबह उठा तो कार गायब थी। बाद में उसने पुलिस को सूचना दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए ताे चोरी का खुलासा हुआ। पीड़ित बलदेव सिंह ने बताया कि मोहल्ले के लोग गली में ही अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं।
सीसीटीवी में एक चोर कार में सवार होकर पहुंचा और उसके इनोवा कार को किसी चाबी से खोलकर चोरी कर ले गया। बलदेव सिंह ने का कहना है कि बदमाश ने पहले अपनी कार से गली की रेकी की। उसके बाद पीछे अपनी कार को पार्क कर उसकी इनोवा गाड़ी लेकर फरार हो गया। उसने कहा कि गांव भौरा में पुलिस की रात के समय गश्त न होने के कारण इस तरह की वारदातें हो रही है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।