पंजाबः खेलने गए 4 वर्षीय बच्चे को व्यक्ति ने दी दिल दहलाने वाली सजा

पंजाबः खेलने गए 4 वर्षीय बच्चे को व्यक्ति ने दी दिल दहलाने वाली सजा

माछीवाड़ा साहिबः शहर की बलीबेग बस्ती में देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां प्रवासी किसान बाबुल लाल ने 4 साल के मासूम बच्चे अंशु कुमार को गटर में फेंक कर मार डाला, जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल बलीबेग बस्ती के पास जमीन ठेके पर लेकर खेती करता है और इस बस्ती के बच्चे रोज उसके खेत में खेलने और पतंग लूटने के लिए चले जाते थे। किसान बाबू लाल को बच्चों की शरारत और अपनी फसल खराब होने के कारण परेशान था। बीते दिन भी कई बच्चे उसके खेत में खेलने और पतंग लूटने के लिए आए थे और वह एक छड़ी लेकर बच्चों के पीछे-पीछे चल पड़ा।

मृतक बच्चे अंशु कुमार के पिता राजू सहनी ने बताया कि बाबूलाल ने गुस्से में उनके बच्चे को पकड़ लिया और गुस्से में आकर पास ही गटर में फेंक दियाष जब तक बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास किया गया तब तक अंशु का दम घुट रहा था। थाना के इंस्पेक्टर दविंदरपाल सिंह द्वारा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके पिता राजू सहनी के बयान के आधार पर प्रवासी किसान बाबूलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि कथित आरोपी बाबूलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 4 साल के मासूम बच्चे की मौत से पूरी बलीबेग बस्ती में मातम छाया हुआ है और इलाका निवासियों ने बताया कि यह किसान बाबूलाल अक्सर बच्चों के माता-पिता को धमकी देता था कि अगर उन्होंने उसके खेतों में आना बंद नहीं किया तो वह उन्हें मार डालेगा।