पंजाबः सासंद रवनीत बिट्टू ने भाजपा और आप पार्टी पर साधे निशाने, देखें वीडियो

पंजाबः सासंद रवनीत बिट्टू ने भाजपा और आप पार्टी पर साधे निशाने, देखें वीडियो

लुधियानाः वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के युवक की मौत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्र सरकार को घेरा। इस दौरान उन्होंने पंजाब में विकास पर आप पार्टी का घेराव किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 27 फरवरी को नगर निगम जोन-ए के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सांसद बिट्टू ने कहा कि वह पिछले किसान आंदोलन के दौरान पिछले डेढ़ साल से सड़कों पर हैं।

पिछली बार उन्हें एमएसपी को लेकर भरोसा दिया गया था। लेकिन वादा पूरा ना होने पर इस बार फिर से किसान सड़कों पर उतर आए है। उन्होंने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को समझ सकते हैं। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर पर हमला बोलते हुए कहा कि खटटर चंडीगढ़ में रहते हैं जो पंजाब का हिस्सा है और वह खुद पंजाबी हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जिस तरह से राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रहे हैं, वह पंजाब कई बार देख चुका है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले पंजाब ने देश का पेट भरा था। उन्होंने मांग की है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री, डीजीपी और गृह मंत्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

उन्होंने मांग की है कि खट्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की जल्दी में चल रहे बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल पर भी जमकर निशाना साधा। वहीं सांसद बिट्टू ने कानून व्यवस्था को लेकर भी पंजाब सरकार पर निशाना साधा। वहीं, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह को पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने जैसी मांगों पर केंद्र और राज्य सरकार को फैसला लेना है।