पंजाबः Golden Temple पहुंचे सांसद बिट्टू, आप और कांग्रेस के गठजोड़ को लेकर जाने क्या बोले, देखें वीडियो 

पंजाबः Golden Temple पहुंचे सांसद बिट्टू, आप और कांग्रेस के गठजोड़ को लेकर जाने क्या बोले, देखें वीडियो 

अमृतसरः लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू आज सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। जहां उन्होंने सरबत के भले की अरदास करते हुए गुरबाणी कीर्तन सुना। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि रुहानियत का केंद्र श्री दरबार साहिब से बड़ा को स्थान नहीं है। जहां प्रत्येक व्यक्ति यहां आकर सीस झुकाता है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आप पार्टी के पंजाब में गठबंधन को लेकर आप सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भंड और मरासी के साथ कांग्रेस का गठबंधन कभी नहीं हो सकता। उन्होंने हंसते हुए कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने का एकमात्र फायदा यह हुआ कि आप के सभी नेताओं की शादियां हो गई है।

इस दौरान बिट्टू ने हंसते हुए कहा सभी आने वाले साल में लोहड़ियां मनाएंगे। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप सरकार पंजाब की 13 की 13 सीटें जीतने का दावा कर रही है, लेकिन पंजाब की जनता उन्हें इन 13 क्षेत्रों में घुसने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि जब भी वे वोट मांगने आएंगे तो सबसे पहले पंजाब की महिलाएं अपने हजार-हजार रुपये प्रति माह का हिसाब मांगेंगी। उन्होंने कहा कि जैसा सीएम मान सदन में बोल रहे है। ये विपक्ष को कहने का रवैया नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने देखा है कि कैसे सीएम मान विपक्ष से आंख में आंख मिलाकर बात करने के लिए कह रहे है। उन्होंने कहा कि कैसे सीएम मान विधानसभा में ताला लेकर चले गए और स्पीकर साहिब को गिफ्ट दे रहे है। बिट्टू ने कहाकि उन्होंने आज तक ऐसी सरकार कभी नहीं देखी है।