पंजाबः सरेआम स्कूली बच्चों को बेची जा रही शराब, वीडियो वायरल

पंजाबः सरेआम स्कूली बच्चों को बेची जा रही शराब, वीडियो वायरल

संगरूर: पंजाब में भले ही सरकार और पुलिस द्वारा नशे के नकेल कसने के दावे किए जा रहे है। लेकिन इन सबके बावजूद पंजाब की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंसती हुई दिखाई दे रही है। हाल ही में शहर स्कूल के बच्चों को खुलेआम शराब बेचने की वीडियो वायरल हो रही है। जिससेे हड़कंप मच गया है। वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते है कि स्कूल की ड्रेस पहने हुए दो स्टूडेंट्स ठेके से शराब लेने पहुंचे। स्कूल बैग भी उनके पास था।

इस दौरान ठेके के करिंदे ने भी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल के बच्चों को शराब बेच दी। वीडियो वायरल होने के बाद एक्साइज विभाग हरकत में आया और कार्रवाई करते हुए उसने ठेके को 10, 11 और 12 फरवरी तक बंद करने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि शराब का ठेका धार्मिक स्थान के नजदीक है।

लोगों द्वारा इसे बंद करवाने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो के वायरल होने बाद जब ठेके के कारिंदे से बात की गई तो उसने साफ इंकार कर दिया कि यह वीडियो उसके ठेके की नहीं है। कारिंदे ने कहा कि बिना आधार कार्ड चैक किए वह शराब नहीं बेचता है। उधर, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक समाजसेवी ने माता-पिता और ठेके के कारिंदे बारे कार्रवाई की मांग की है।