पंजाबः शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए मंत्री फाैजा सिंह का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

पंजाबः शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए मंत्री फाैजा सिंह का पुतला फूंक किया प्रदर्शन
पंजाबः शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए मंत्री फाैजा सिंह का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

फिराेजपुरः पंजाब में किसानाें ने अब आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ माेर्चा खाेल दिया है। साेमवार काे गुरुद्वारा सारागढ़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी को पूर्व सैनिकों और किसानों ने कार्यक्रम स्थल में घुसने नहीं दिया। विवादों में घिरे मंत्री का काफिला प्रदर्शनकारियों ने वापस मोड़ दिया। वह आधे घंटे के इंतजार के बाद पहुंचे गुरुद्वारा सारागढ़ी पहुंचे।

शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए थे फाैजा सिंह

सोमवार को फिरोजपुर के सारागढ़ी गुरुद्वारा में सारागढ़ी जंग के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग रखे गए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी थे। सुबह करीबन 11 बजे जैसे ही सरारी का काफिला सारागढ़ी गुरुद्वारा के बाहर पहुंचा तो पूर्व सैनिकों और किसानों ने काली पट्टी बांध और काले झंडे दिखा उनका विरोध शुरू कर दिया।

पूर्व सैनिक और किसानों ने सरकार और मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

सरकार और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्व सैनिक और किसानों ने सरारी का पुतला भी फूंका। विरोध होता देख सरारी का काफिला वापस मोड़ दिया गया। आधे घंटे की इंतजार के बाद उनको गुरुद्वारा के दूसरे गेट से अंदर लाया गया। विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस उम्मीद से आम आदमी पार्टी के लोगों को चुना गया लेकिन वे खुद भ्रष्टाचार का हिस्सा बनते जा रहे हैं।

सरारी और उनके ओएसडी के बीच बातचीत वायल हाेने के बाद भड़के लोग

सरारी और उनके ओएसडी के बीच हुई टेलिफोनिक बातचीत वायरल होने के बाद मंत्री के विरोध में प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद भी मंत्री फौजा सिंह सरारी गाड़ी में बैठ निकल लिए और उन्होंने किसी से बात नहीं की।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने राज्य के कई जिलाें में 13 सूत्रीय मांगाें को मंत्रियों की कोठियों का घेराव किया। अमृतसर में किसानों ने कैबिनेट मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर और हरभजन सिंह ईटीओ की कोठियों का सुबह घेराव कर धरना दिया।