पंजाबः ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ वकीलों ने लगाया धरना, जाने मामला

पंजाबः ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ वकीलों ने लगाया धरना, जाने मामला

अमृतसरः कोर्ट के बाहर वकीलों ने ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान वकीलों ने कोर्ट के बाहर धरना लगाकर ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुबह से ही किसी भी पुलिस वाहन को कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। अमृतसर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सैनी के नेतृत्व में 100 से ज्यादा वकीलों ने सड़क पर धरना दिया। वकीलों का आरोप है कि पुलिस की गाड़ियां जबरन कोर्ट परिसर में घुस जाती हैं और जाम की स्थिति पैदा कर देती हैं।

हड़ताल की खबर मिलते ही एसीपी वीरेंद्र सिंह खोसा सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और वकीलों के साथ बातचीत कर मामला सुलझाने में लग गए। वहीं इस मामले को लेकर प्रदीप सैनी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का एक ही बयान सामने आता है कि उन्हें रोजाना 500 चलान काटने है। जिस करके पुलिस लगातार चलान काट रही है। उन्होंने कहा कि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह बहुत अच्छे अधिकारी हैं लेकिन अन्य पुलिस कर्मचारी उनकी छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुआ कहा कि कि जब तक ट्रैफिक पुलिस इसी तरह से गुंडागर्दी करती रहेगी उतनी देर तक वकीलों की बार एसोसिएशन इसी तरह धरना-प्रदर्शन करती रहेगी।