पंजाबः धरने पर बैठे बार एसोसिएशन अध्यक्ष और बाइक सवार युवकों में हुई हाथापाई, देखें वीडियों

पंजाबः धरने पर बैठे बार एसोसिएशन अध्यक्ष और बाइक सवार युवकों में हुई हाथापाई, देखें वीडियों

अमृतसरः कोर्ट के बाहर वकीलों ने ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के खिलाफ आज मोर्चा खोला था। दरअसल, शहर में पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों को लेकर वकीलों ने कोर्ट के बाहर धरना लगाया हुआ था। इस दौरान वकीलों की राहगीरों के साथ वहां पर झड़प हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक धरने पर बैठे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने बताया कि बाइक सवार 3 युवकों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों की संख्या 5 थी। जिनमें से कार में 2 हमलावर सवार होकर आए थे। वकीलों ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। वकीलों ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दो आरोपी फरार हैं। एडीसीपी अमनदीप कौर मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की सुबह वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही किसी भी पुलिस वाहन को कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। अमृतसर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सैनी के नेतृत्व में 100 से ज्यादा वकीलों ने सड़क पर धरना दिया। वकीलों का आरोप है कि पुलिस की गाड़ियां जबरन कोर्ट परिसर में घुस जाती हैं और जाम की स्थिति पैदा कर देती हैंष हड़ताल की खबर मिलते ही एसीपी वीरेंद्र सिंह खोसा सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।