पंजाबः दिन-दिहाड़े चोर ने कपड़े की दुकान को बनाया निशाना, लाखों का सामान लेकर हुआ फरार

पंजाबः दिन-दिहाड़े चोर ने कपड़े की दुकान को बनाया निशाना, लाखों का सामान लेकर हुआ फरार

लुधियानाः शहर में चोरी की वारदातों का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। बेखौफ लुटेरे दिन दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं आज सुबह जिले के कस्बा समराला में चोर ने एक कपड़े की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान से लाखों रुपए के कपड़े चुराकर फरार हो गया। दुकानदार नवीन तिवाड़ी ने बताया कि उसकी ढिल्लों कंप्लैक्स में विशाल कलेक्शन नाम से दुकान है।

जब उसका वर्कर सिकंदर सुबह दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि शटर के ताला नहीं लगा था। उसने जब दुकान के अंदर देखा तो करीब 20 खाने खाली पड़े थे। सिकंदर ने तुरंत फोन कर उसे सूचित किया। नवीन के मुताबिक, करीब 4 से 5 लाख रुपए का माल चोर ले गया। पास सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति कपड़े डालकर ले जाता हुआ कैद हो जाता है। घटना सुबह पौने पांच बजे की है। दुकानदार ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच और फुटेज को कब्जे में ले लिया। इलाका के चौकीदार से पूछा गया तो उसने बताया कि सुबह 4 बजे तक दुकान सेफ थी। कहीं कोई ताला नहीं टूटा था।

सिंकदर ने बताया कि दुकान में से पैंट्स और शर्ट्स चोरी हो गई हैं। शटर से ताले ही गायब है। सीसीटीवी कैमरों में दिख रहा है कि एक व्यक्ति साढ़े 4 बजे के बाद आता है और वारदात करके फरार हो जाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी ने करीब 25 मिनट में दुकान को लूट लिया।