पंजाबः खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर हो रही अहम बैठक 

पंजाबः खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर हो रही अहम बैठक 

चंडीगढ़ः पंजाब में गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के बीच गठजोड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट हो गई हैं। केंद्रीय एजेंसियां ​​लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं। इसलिए पंजाब पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है। इसको लेकर दिल्ली में अहम बैठक हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में साइबर सुरक्षा, नशों के विरुद्ध जंग और सरहद पार से खतरों के बारे में चर्चा हो रही है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी राज्यों के पुलिस और अर्धसैनिक प्रमुखों की तीन दिवसीय बैठक में खालिस्तानी चरमपंथियों के खतरे, अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों, क्रिप्टोकरेंसी, पूर्वोत्तर में माओवादी हिंसा और विद्रोह पर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस सालाना बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात, सीमा प्रबंधन और समुद्री सुरक्षा पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में महानिदेशक (डीजीपी) और महानिरीक्षक (आईजीपी) स्तर के देश के करीब 350 उच्च अधिकारी हिस्सा लेंगे।