कन्हैयालाल की हत्या की NIA करेगी जांच 

कन्हैयालाल के परिवार ने दावा: हत्या में 20-25 लोगों का ग्रुप शामिल

कन्हैयालाल की हत्या की NIA करेगी जांच 
कन्हैयालाल की हत्या की NIA करेगी जांच 

उदयपुरः कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में मृतक कन्हैयालाल के परिवार ने दावा किया है कि- हत्या में 20-25 लोगों का ग्रुप शामिल है। दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। हत्याकांड मामले में मृतक कन्हैयालाल के परिवार ने दावा किया है कि- हत्या में 20-25 लोगों का ग्रुप शामिल है। दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है।

हत्याकांड को अंजाम देने से पहले हत्यारों द्वारा वीडियो बनाया गया। यहां तक की हत्या करने के वक्त का भी वीडियो बनाकर जिस तरह से खौफ और दहशत पैदा करने की साजिश रची गई। ये हत्या या हेट क्राइम नहीं बल्कि ये आतंकवाद या धार्मिक जेहाद जैसा रूप प्रतीत हो रहा है। लिहाजा इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए की एक टीम को दिल्ली मुख्यालय से उदयपुर के लिए मंगलवार रात को ही रवाना कर दिया गया था। बुधवार सुबह को एनआईए की टीम सबसे पहले घटना स्थल पर जाएगी।

इसके बाद घटनास्थल का मुआयना करने के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों से होने वाली संयुक्त तौर पर पूछताछ में शामिल होकर इस मामले से जुड़े हर इनपुट्स को खंगालेगी। मामले की तफ्तीश के दौरान अगर जांच एजेंसी के तफ्तीशकर्ताओं को कोई विशेष साजिश या आतंकी संगठनों से जुड़े कनेक्शन मिलते हैं तो निश्चिंत तौर पर आगे जांच एजेंसी द्वारा आगे की तफ्तीश की जाएगी।