पंजाबः सिनेमा के बाहर गोलियां चलाने के मामले में गैंगस्टर मोविश बैंस गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः सिनेमा के बाहर गोलियां चलाने के मामले में गैंगस्टर मोविश बैंस गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले में 14 दिन पहले विजय नगर स्थित घोरी सरकार दरगाह के नजदीक गैंगस्टरों ने एक दूसरे अंधाधुध गोलियां चलाई। इस मामले में CIA-2 की पुलिस ने गैंगस्टर मोविश बैंस को दबोच लिया है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि पुलिस ने जब मोविश बैंस को दबोचने के लिए रेड की तो गैंगस्टर ने भागने की कोशिश की। मोविश ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाई। जिस कारण उसकी टांग पर चोट भी आई है। मोविश का देर रात सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया गया।

पता चला है कि वारदात की रात मोविश और मुकुल दोनों ने इक्ट्ठे शराब पी। किसी बात को लेकर दोनों में बहसबाजी हो गई। इसी बीच दोनों में फायरिंग हुई। देर रात तक पुलिस मोविश के बाकी साथियों की सर्च करती रही। इस मामले में आज लुधियाना पुलिस प्रेस  कान्फ्रेंस कर सकती है।बदमाशों ने कार को बुरी तरह से तोड़ दिया था। गोलियां कार के बोनट और शीशे पर लगीं। सूत्रों मुताबिक पुलिस के हाथ एक गैंगस्टर का मोबाइल लगा था उसी लीड पर काम करते हुए पुलिस मोविश बैंस तक पहुंची। पुलिस को घटना स्थल से 4 गोलियों के खोल बरामद हुए थे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस चेक करवाया। सेफ सिटी कैमरों पर भी पुलिस लगातार काम करती रही।

करीब 1 साल पहले लुधियाना में CIA-1 की टीम ने गैंगस्टर मोविश बैंस को किला मोहल्ला से गिरफ्तार किया था। आरोपी मोविश बैंस से पुलिस ने एक 32 बोर की पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। मोविश बैंस पर आरोप था कि उसने ग्रोवर सर्विस स्टेशन, पक्खोवाल रोड जंड़ू चौक सिविल लाइन्स में जगनजोत सिंह से फॉर्च्यूनर कार पिस्टल की नोक पर छीनी थी। मोविश के साथ उसके साथी न्यूटरन निवासी दुगरी पर भी थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मोविश पर पहले 4 मामले इरादा-ए-कत्ल के दर्ज रहे है। आरोपी पुनीत बैंस गैंग का एक्टिव गुर्गा है। गैंगस्टर पुनीत बैंस शुभम अरोड़ा उर्फ मोटा और रिशव बैनीपाल उर्फ नानू के साथ पुरानी दुश्मनी है जिस कारण वह एक दूसरे पर जानलेवा हमला करते करते थे।