पंजाबः सासंद बिट्टू के भाजपा में शामिल होने पर भड़के पूर्व मंत्री आशू, देखें वीडियो

पंजाबः सासंद बिट्टू के भाजपा में शामिल होने पर भड़के पूर्व मंत्री आशू, देखें वीडियो

लुधियानाः कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने बिट्टू पर जमकर भड़ास निकाली है। वहीं लुधियाना से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू भी बिट्टू की एंट्री पर खूब भड़के। आशू ने कहा कि रवनीत एक कमजोर नेता साबित हुए हैं। भाजपा में शामिल होने से करीब आधा घंटा पहले ही बिट्टू कांग्रेस और वर्करों की मीटिंग की बात कर रहे थे। अचानक से समाचार मिला कि वह भाजपा में शामिल हो गए।

बिट्टू भाजपा में जाने से कांग्रेस के वर्कर और नेता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं, लेकिन अब जिला कांग्रेस पहले से अधिक मजबूत होगी। बिट्टू ने अपना किरदार निभाकर साबित कर दिया है कि वह एक कमजोर नेता कांग्रेस में साबित हुए हैं। कांग्रेसी वर्करों का अब एक ही नारा है कि बिट्टू को सबक सिखाना है।बिट्टू को ये बात समझ लेनी चाहिए कि कांग्रेस उनके कारण नहीं है, बल्कि वह कांग्रेस के कारण थे। स्व. बेअंत सिंह ने कांग्रेस और पंजाब के लिए जान तक दे दी, लेकिन आज बिट्टू ने भाजपा का दामन थामकर अपने कांग्रेसी परिवार से भी धोखा किया है। आशू ने कहा कि जिस समय बिट्टू भाजपा में शामिल हुए, उस समय उन्हीं के भाई तेज प्रकाश कोटली और गुरकिरत सिंह कोटली कांग्रेस हाईकमान की मीटिंग में शामिल थे।

आशू ने कहा कि आज राजनीति संघर्ष की न होकर सहूलियत की रह गई है। जब पार्टी में संघर्ष की बात आती है तो बिट्टू जैसे नेता सहूलियत का रास्ता खोजते हैं। आशू ने कहा कि बिट्टू के खिलाफ किसी कांग्रेसी ने टिकट तक हाईकमान से नहीं मांगी। अकेले बिट्टू का नाम ही टिकट के लिए गया था। बिट्टू को यदि टिकट मिलती तो सभी उनका साथ देते। आशू ने कहा कि बिट्टू अच्छे दोस्त हैं, अब आगे रिश्ता उन्होंने कैसे निभाना है ये उन्हीं को पता होगा। अब पार्टी हाईकमान जिस प्रत्याशी को टिकट देंगे, उसका पूरी कांग्रेस साथ देगी। आशू ने कहा कि यदि बिट्टू के सामने चुनाव लड़ना पड़ा तो वह डटकर चुनाव लड़ेंगे।