पंजाबः आप विधायक के घर के बाहर लोगों ने किया हंगामा

पंजाबः आप विधायक के घर के बाहर लोगों ने किया हंगामा

लुधियानाः जिले में विधायक गुरप्रीत गोगी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। विधायक गोगी के घर के बाहर लोगों ने नारेबाजी करके हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि उनके इलाके में बिजली के कट लग रहे हैं। रात 3.30 बजे हंगामा किया गया। विधायक के गनमैन ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी कि सुबह आकर बातचीत करें, लेकिन वह लोग माने नहीं। काफी मशक्कत के बाद उन लोगों को पुलिस कर्मचारियों ने लौटाया। वहीं विधायक गोगी ने कहा कि हंगामा करने वाले युवक आम जनता से संबंधित नहीं थे।

वे सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू के भेजे शराबी लोग थे। बिट्‌टू मंदबुद्धी बच्चे हैं। गोगी ने कहा कि उन्होंने जब सुबह उन लोगों के बारे में पता करवाया तो खुलासा हुआ कि सभी लोग सांसद बिट्‌टू के भेजे शराबी लड़के थे। गोगी ने बिट्‌टू को मंदबुद्धि बच्चा बताया। गोगी बोले कि चुनाव नजदीक आने पर बिट्‌टू बौखला चुका है। विधायक गोगी ने कहा कि पिछले 4 साल लोगों का हाल तक नहीं जाना, अब कुभकर्णी नींद से जाग कर आए दिन ड्रामेबाजियां कर रहे हैं। लोग बिट्‌टू के झांसे में इस बार आने वाले नहीं हैं। बिट्‌टू अपना आपा खो चुके हैं।

महानगर में राजनीतिक जमीन की तालाश कर रहे हैं। लोगों का अब बिट्‌टू से मोह भंग हो चुका है। गोगी ने कहा कि जल्द ही वह प्रेस वार्ता करके कई खुलासे करेंगे। सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने विधायक गुरप्रीत गोगी को शकुनि नाम से संबोधित करके कहा कि शकुनि और पप्पी जैसे विधायकों के कारण, लुधियाना का 55 करोड़ का फंड जालंधर को मिला गया। बिट्‌टू ने आरोप लगाया था कि शहर में बारिश हुई नहीं, लेकिन पानी बाढ़ की तरह मोहल्लों में घुस गया। महानगर के विधायकों ने बारश से पहले कोई योजना नहीं बनाई कि किस तरह से मानसून से निपटा जाए। बिट्‌टू ने आरोप लगाया था कि महानगर में आप पार्टी निगम चुनाव करवाने से डरती है। महानगर में मेयर या पार्षद न होने के कारण भी निगम की कार्यशैली सही से चल नहीं पा रही।