पंजाबः पराली जलाने वालों पर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने बनाया बंधक

पंजाबः पराली जलाने वालों पर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने बनाया बंधक

जलालाबादः पंजाब में सरकार द्वारा रोक के बावजूद पराली जलाने के मामले सामने आ रहे है। वहीं जिले के चक खुड़ंज (कानिया वाली) में किसानों द्वारा पंचायत सचिव को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी पराली जलाने वाले किसान की जमीन का तसदीक करने के लिए गए थे। जहां बीकेयू एकता उग्राहा के लोगों ने अधिकारियों को घेर लिया।

जिलाध्यक्ष बीकेयू एकता उग्राहन गुरभेज सिंह रोही वाला के नेतृत्व में अधिकारियों को बंधक बनाया गया और कई घंटों के बाद भी रिहा नहीं किया गया। इस अवसर पर डीएसपी अतुल सोनी व तहसीलदार जसपाल सिंह बराड़ के कार्रवाई नहीं करने के आश्वासन दिया। जिसके बाद बंदी बनाकर रखे गए अधिकारियों को किसानों ने बीती रात रिहा कर दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ किसानों ने सड़क पर धरना भी लगाकर प्रदर्शन भी किया।