कपूरथलाः कबड्डी खिलाड़ी की मौत मामले में भड़का परिवार, संस्कार करने से किया इंकार, देखें वीडियो

कपूरथलाः कबड्डी खिलाड़ी की मौत मामले में भड़का परिवार, संस्कार करने से किया इंकार, देखें वीडियो

कपूरथलाः बीते दिनी कपूरथला जिले के ढिल्लवां शहर में कुछ लोगों ने एक कबड्डी खिलाड़ी की तेजधार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी। जिसकी पहचान हरदीप सिंह दीपा के रूप में हुई है। अब परिवार इस मांग पर अड़ा है कि जब तक मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक मृतक दीपा का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस मुख्य आरोपी को कब गिरफ्तार करती है और कब दीपा का अंतिम संस्कार किया गया।परिवार का आरोप है कि हमलावरों में से एक हरप्रीत सिंह हैप्पी हमारा पड़ोसी है और हरदीप सिंह बीते कुछ समय से दीपा के साथ रंजिश रखता था। कुछ देर के लिए दीपा कल जैसे ही हरदीप सिंह दीपा घर से बाहर निकला तो आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

परिजनों ने बताया कि हरदीप सिंह दीपा को रात में आरोपियों ने घायल अवस्था में घर के बाहर फेंक दिया और हमारे घर का गेट खटखटाया और कहा कि मार दित्ता शेर पुत्त। परिवार वालों ने कहा कि इस दौरान हम डर गये और घर से बाहर ना निकले। लेकिन लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद जब हमने घर के बाहर देखा तो दीप घायल अवस्था में तड़प रहा था। जिसे तुरंत जालंधर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह भी उल्लेखनीय है कि मृतक हरदीप सिंह दीपा और कथित आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी के बीच पिछले कुछ समय से पुरानी दुश्मनी थी और दोनों पहले भी एक-दूसरे पर जानलेवा हमले कर चुके हैं, जिसके संबंध में पुलिस में मामले भी दर्ज हैं। मामले की जांच कर रहे थाना प्रमुख ढिल्लवां बलवीर सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह हैप्पी और 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।