पंजाबः पूर्व विधायक के भाई की बड़ी मुश्किलें, प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

पंजाबः पूर्व विधायक के भाई की बड़ी मुश्किलें, प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

लुधियानाः लोक इंसाफ पार्टी (LIP) के प्रधान व पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के भाई कर्मजीत सिंह बैंस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। कर्मजीत बैंस को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाई है। कर्मजीत बैंस पर 10 महीने पुराने चुनावी हिंसा के मामले में शामिल होने पर केस दर्ज है। कर्मजीत बैंस पर थाना शिमलापुरी की पुलिस ने कार्रवाई की। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले 7 फरवरी को बैंस और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कमलजीत कड़वल के समर्थक आत्म नगर निर्वाचन क्षेत्र में भिड़ गए थे। कांग्रेस के उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल ने आरोप लगाया था कि बैंस ने अपने समर्थकों के साथ गोलियां चलाई थी। बैंस, उनके बेटे अजयप्रीत के खिलाफ IPC की धारा 307, 427, 148, 149, 506, 188, शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54, 59, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में सिमरजीत बैंस, उनके दो भाई कर्मजीत बैंस, परमजीत सिंह बैंस, पार्षद हरविंदर कलेर, बिट्टा, स्वर्णदीप सिंह चहल, पूर्व पार्षद गुरप्रीत खुराना आदि भी नामजद है। 8 फरवरी को पुलिस द्वारा जिला अदालत परिसर से बैंस को पेशी दौरान गिरफ्तार कर लिया थ, लेकिन ड्रामा चलने के कारण कुछ ही घंटों के भीतर बैंस को रिहा कर दिया गया था। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई।

लुधियाना पुलिस 18 अक्टूबर को पूर्व विधायक और लोक इंसाफ पार्टी (LIP) के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। बैंस पहले से ही दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद है। थाना शिमलापुरी के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि आरोपी को चुनाव में हिंसा फैलाने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। दो दिन का अदालत ने रिमांड दिया है।