पंजाबः नर्स मर्डर मामले में हुआ खुलासा, बर्खास्त ASI ने की थी हत्या, आरोपी फरार

पंजाबः नर्स मर्डर मामले में हुआ खुलासा, बर्खास्त ASI ने की थी हत्या, आरोपी फरार

मोहालीः गांव सोहाना में छप्पड़ (टोभे) के पास बीते 13 नवंबर को 23 वर्षीय युवती नर्स नसीब का शव छप्पड़ के पास से मिला था। जिसको लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती की हत्या पंजाब पुलिस से बर्खास्त एएसआई रशप्रीत सिंह ने की थी। हत्या के बाद आरोपी ने युवती के शव को सोहाना के छप्पड़ के पास फेंककर दिया था और फरार हो गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार नसीब की मौत गले की टूटी टूटने से हुई थी। उसका लगा घोंटा गया था, जिस वजह से गले की हड्डी टूट गई थी।

मृतका नसीब स्टाफ नर्स थी। आरोपी रशप्रीत सिंह फेज-8 थाने में तैनात था। आरोपी पर डकैती का मामला दर्ज होने के बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। आरोपी की तलाश जारी है। बता दें कि पंचकूला में गैंगस्टरों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान बर्खास्त रशप्रीत सिंह की टांग पर गोली लगी थी, जिसके बाद उसे तरक्की देकर एएसआई बनाया गया था। पुलिस ने आरोपी रशप्रीत के खिलाफ सोहाना थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि रशप्रीत परिवार के साथ फरार जिसकी तलाश जारी है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रशप्रीत सिंह मृतका नसीब के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था। हालांकि रशप्रीत पहले से ही शादीशुदा था लेकिन इसकी जानकारी नसीब को नहीं थी। पुलिस को मृतका नसीब के मोबाइल से दोनों की चैटिंग बरामद हुई है, जिससे उनके रिलेशनशिप का खुलाशा हुआ है। वहीं, रशप्रीत ही एक्टिवा पर उसका शव छप्पड़ के पास फेंक कर गया था, जिसका खुलासा सीसीटीवी कैमरे में हुआ था।